उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बारादरी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला को उसके ही पति ने बेरहमी से घायल कर दिया. 30 साल की भारती पर उसके पति ओमप्रकाश ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे घर में घुसकर हमला किया और धारदार चाकू से उसकी नाक काट दी. जब भारती खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी, तो बेटी ने तुरंत मां को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर जान बचाई. डॉक्टरों का कहना है कि भारती का इलाज चल रहा है, लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
घटना के बाद भारती की बेटी शिखा का आरोप है कि उसके पिता ओमप्रकाश अक्सर शराब पीकर घर आते हैं और मारपीट करते हैं. वह मां और बेटी पर नौकरी करने और पैसे लाकर देने का दबाव बनाते हैं. खुद कोई खर्च नहीं उठाते, उल्टा जो भी थोड़ा-बहुत कमाते हैं, वह भी छीन लेते हैं. शिखा ने बताया कि इन सब वजहों से उनकी मां ने एक साल पहले ओमप्रकाश से तलाक ले लिया था. लेकिन इसके बावजूद ओमप्रकाश पीछा नहीं छोड़ रहा है. वह बार-बार घर आता है और परेशान करता है. शिखा का कहना है कि मेरी मम्मी को मेरे जल्लाद पापा से बचा लो. वो हमें जान से मार डालेंगे.