कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान बस्तर की जनता की ओर से आठ सवाल उठाए। इनमें आदिवासियों के शोषण, नक्सल समस्या और विकास योजनाओं की प्रगति शामिल हैं।
बैज ने शाह पर नक्सलवाद के खिलाफ ठोस रणनीति न होने का आरोप लगाया। दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने भी आदिवासियों के मुद्दों पर शाह को काला झंडा दिखाने की चेतावनी दी। यह राजनीतिक तनातनी जगदलपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है।