पटना: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके लिए हर राजनीतिक पार्टी ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है|अब इस बीच एक नाम फिर सुर्खियों में आ गया है और वो है ‘डीके बॉस’| तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में असली सत्ता मुख्यमंत्री नीतीश के हाथों में नहीं, बल्कि एक ‘डीके बॉस’ के पास है|
सवाल उठता रहता है कि कौन है ये ‘डीके बॉस’ जिसका जिक्र अकसर बिहार राजनीति में होता है? दरअसल ये एक आईएएस अधिकारी हैं , वह बिहार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं , वे नीतीश सरकार के करीबी भी माने जाते हैं और कई अहम विभागों में उनकी भूमिका रही है|कई लोगों का ये भी मानना है कि कुछ लोग मानते हैं कि तेजस्वी का ‘डीके बॉस’ वाला बयान बार-बार इसी आईएएस अफसर की तरफ इशारा करता है जो पर्दे के पीछे से कई अहम फैसलों में सरकार के सहयोगी हैं|