केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। अजमेर रीजन में राजस्थान के साथ गुजरात स्टेट शामिल है। यहां पर करीब सवा लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। बता दे की 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी।
वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं व 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए आवेदन प्रोसेस में बदलाव किया है। इस साल स्टूडेन्ट्स पहले जंची हुई उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकेंगे और दूसरे चरण में मार्क्स वैरीफिकेशन या रिचेकिंग या दोनों करा सकेंगे। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने 2 मई को इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए थे।