पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से जारी तेज बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है। काशी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे कई घाटों का आपसी संपर्क पूरी तरह टूट गया है। गंगा किनारे बसे धार्मिक घाटों की सीढ़ियां अब जलमग्न हो चुकी हैं, जिससे श्रद्धालुओं को एक घाट से दूसरे घाट तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, घाटों पर सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो रही है।
#SamacharPlusOTT #varanasi #gangariver #varanasigangaghat #rainalert