Trump Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने फैसलों को लेकर चर्चा में रहते हैं| इस बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा फैसला लिया है जिस कारण कई देशों में नाराजगी देखी जा सकती है|दरअसल ट्रंप ने ईरान सहित 12 देशों पर बैन लगा दिया है|ट्रंप ने हाल ही में एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए हैं जिसके तहत आतंकवाद समेत अन्य खतरों को देखते यह कदम उठाया गया है|
सरकार की घोषणा के मुताबिक अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है| साथ ही बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला के नागरिकों के प्रवेश को आंशिक रूप से बैन किया जाएगा|