आज के समय में आंखों पर पहले से कहीं अधिक दबाव है। ऐसे में नजर के चश्मे, हमारी जरूरत बन गए हैं। लेकिन जब आप नजर के चश्मे पहनकर तेज धूप में निकलती हैं तो आंखें चौंधिया जाती हैं। वहीं अगर आपकी नजर कमजोर है तो आप सनग्लासेस भी नहीं पहन सकतीं, क्योंकि आप पहने से चश्मा पहनती हैं। मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है। इस समय पावर वाले सनग्लासेस ट्रेंड में हैं, जिनसे कूल और स्टाइलिश दिखना आसान हो गया है।
इससे आंखों को तेज धूप, हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों और रिफ्लेक्टेड लाइट से बचाव मिलता है। फोटोक्रोमिक लेंस धूप के संपर्क में आते ही अपने आप गहरे और छांव में नॉर्मल हो जाते हैं, जिससे दिन भर आंखों को आराम और स्पष्ट दृष्टि मिलती है। यह तकनीक दृष्टि और सुरक्षा का बेहतरीन संयोजन पेश कर रही है।