राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में गर्मी ने लोगों की जीना दूभर कर रखा है| गर्मी से इंसान से लेकर जीव-जंतु सब परेशान हैं| एक्सपर्टस ने भी सलह दी है कि हो सके तो घर से बाहर कुछ जरूरी काम हो तभी निकलें अन्यथा घर में रह कर ही लू और गर्मी के प्रकोप से बचें|अब इन सबके बीच झारखंड वासियों के लिए खुशखबरी आई है| मौसम केंद्र के अनुसार, आज से मौसम फिर से अपाना मिजाज बदलेगा और झारखंड से ट्रफ गुजरने के कारण मध्य, दक्षिण व पूर्वी जिले में अच्छी खासी बारिश होने की पूरी संभावना है| पलामू, चतरा, लातेहार, गढ़वा जिले को छोड़कर बाकी हर जिले में अच्छी खासी बारिश की पूरी संभावना है| सुबह में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और दोपहर के बाद से मौसम मे बदलाव संभव है और बारिश के साथ-साथ वज्रपात व तेज तूफान को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है|
Maharashtra: बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बेटी अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की।मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दिल्ली के बुराड़ी से विवेक...