20 जून से लीड़्स में शुरू हुए पहले टेस्ट का आज फैसला हो जाएगा| दरअसल आज पहले मैच का पांचवा और अंतिम दिन है और इसी के साथ ये भी तय हो जाएगा कि आने वालेसमय हवा किस तरफ बहेगी? इस मैच में भारत ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए दोनों पारियों में मजबूत स्कोर बोर्ड पर खड़ा कर दिया| उसके जवाब में मेजबान इंग्लैंड ने भी पहली पारी में 465 रन का विशाल स्कोर जड़ दिया और भारत की पहली पारी के 471 रनों के स्कोर से महज में 6 रन दूर रह गए | वहीं दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए और इंग्लैंड को 371 का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में चौथे दिन की समाप्ति तक वे 21 रन ही बना पाए बिना कोई विकेट खोए|
आज पांचवे दिन मेजबानों को 90 ओवर का सामना करते हुए 350 रनों का पहाड़ स्कोर बनाना होगा| भारत की तरफ से दोनो पारी में ऋषभ पंत शतकवीर रहे वहीं कप्तान गिल और जायसवाल ने पहली पारी में शतक जड़ा| दूसरी पारी की बात करें तो पंत के साथ राहुल ने शतक जड़ा|इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए शतक जड़ा और हैरी ब्रूक 99 पर आउट होकर पवेलियन लौट गए| गेंदबाजों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला| भारत की तरफ से बुमराह ने अपना पंजा खोला तो वहीं इंग्लैंड की तरफ से कप्तान स्टोक्स, जोशुआ चार्ल्स टोंग्यू और क्रिस वोक्स ने शानदार खेल दिखाया|
आज इस मैच का अंतिम और पांचवा दिन है और जो आज बाजी मार जाएगा वो इस सीरीज में बढ़त बनाने में सफल हो जाएगा|