झारखंड के मौसम में आज फिर परिवर्तन देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में अलग-अलग समय में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश होने की बात कही है। वहीं तेज हवा भी आज चल सकती है।
वहीं 18 मई यानी रविवार को राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग में चार जिला गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रांची सहित 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।