वैसे तो हम कई सालों से देखते आए हैं कि किस तरह खिलाड़ी आपस में किसी को बात को लेकर भिड़ जाते हैं फिर चाहे वो इंटरनेशल मैच हो या कोई फ्रेंचाइजी क्रिकेट का मैच हो|ऐसी -ऐसी लड़ाईयों को हमने टीवी और या ग्राउंड में देखा है जिसके बाद कई सालों तक विवाद बना रहता है| जैसे स्टार्क-पोलार्ड के बीच लड़ाई हो या हरभजन-रायडू का आपस में IPL मैच में भिड़ जाना| अब इसी क्रम में कल LSG और SRH के बीच हुए मैच के दौरान LSG के दिग्वेश राठी और SRH के अभिषेक शर्मा में हाईवोलटेज ड्रामा देखने को मिला|
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में ड्रामा की शुरुआत तब हुई जब दिग्वेश राठी ने अभिषेक शर्मा को आउट किया और अपनी चर्चित ‘नोटबुक सेलिब्रशन’ की| अभिषेक जो उस समय 20 गेंदो में 59 रन की पारी खेल चुके थे, राठी के इस सेलिब्रशन पर बुरी तरह भड़क उठे|वायरल हो रहे एक विडियो में अभिषेक, राठी से कहते नजर आ रहे है-‘तेरी चोटी पकड़ के मारूंगा’,जिससे दोनो खिलाड़ियों में गर्मा-गर्मी शुरू हो गई| अंपायर्स और खिलाड़ियों को बीच-बचाव करके उन्हें शांत कराना पड़ा|