पटना में यातायात व्यवस्था को सुधारने और शहर के लोगों के लिए एक अत्याधुनिक मल्टी मॉडल हब और सबवे का निर्माण पूरा हो चुका है|जंक्शन क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए इस तीन मंजिला मल्टी मॉडल हब और सबवे का निर्माण एक सकारात्मक सोच के साथ हुआ| इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 मई को शाम करीब पांच बजे करेंगे| बता दें कि यह पहल पटना स्मार्ट सिटी की तरफ से कराई गई है|आम जनता इसका लाभ 18 मई से उठा सकेगी|
मल्टी मॉडल हब और सबवे का हाल ही में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया|बता दें कि सबवे की लंबाई 440 मीटर है, जिसमें ट्रैवलेटर, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है और अब पटना को जाम से भी मिलेगी मुक्ति|