इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून से लीड्स में हो चुका है| पहले मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके जवाब में भारत ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 471 रनों का बड़ा स्कोर मेजबानों के सामने रख दिया जिसके जवाब में मेजबानों ने 465 रन बोर्ड पर जमा दिए| भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए| तीसरे दिन की समाप्ति तक भारत ने अपनी दूसरी पारी की भी शुरुआत की जो खासी अच्छी नहीं रही| दूसरी पारी में भारत ने दिन की समाप्ति तक 90 पर 2 विकेट खो दिए| आज लीड्स टेस्ट का चौथा दिन है|
बुमराह ने निरन्तर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इस बार भी 5 विकेट हॉल अपने नाम किया| चाहे घरेलू जमीन हो या विदेशी वे हर जगह अपना लोहा मनवा ही लेते हैं| लीड्स टेस्ट में पंजा खोलने के साथ ही बुमराह ने भारत के पूर्व महान कप्तान कपिल देव के एक महारिकार्ड की बराबरी कर ली|बता दें कि विदेशी धरती पर टेस्ट में 12 बार ही कपिल 5 विकेट लेने का कारनामा कर पाए हैं और जसप्रीत बुमराह ने उनकी बराबरी कर ली| हालांकि कपिल देव ने अपने करियर में विदेशी जमीन पर 66 टेस्ट मैच खेलें हैं लेकिन बुमराह ने अभी तक 34 टेस्ट ही खेले हैं| साथ बुमराह के 5 विकेट हॉल भारतीय सरजमीन पर भी है|