‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लगातार विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की जा रही थी|इस बीच केंद्र सरकार ने संसद के मॉनसून सत्र की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस सत्र में कई अहम विधेयक भी पेश किए जाएंगे। बता दें कि सरकार ने संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक चलाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी साझा की। 23 दिन तक चलने वाले संसद सत्र में अहम बिलों और मुद्दों पर चर्चा होगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि विपक्ष की ओर से इस सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हंगामे के आसार हैं।
Maharashtra: बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बेटी अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की।मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दिल्ली के बुराड़ी से विवेक...