राज्य न्यूज़

सुहागरात पर दुल्हन ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोली – “मैं किसी और की अमानत हूं”, दूल्हे को दी धमकी

by | Jun 24, 2025 | न्यूज़

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक नवविवाहित दंपती के बीच सुहागरात पर ऐसा विवाद हुआ कि मामला चर्चा का विषय बन गया। नैनी इलाके के रहने वाले कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा निवासी लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से हुई थी। विवाह तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन पहली रात ही दूल्हे को कुछ ऐसा सुनने को मिला जिसने उसे चौंका दिया।

कप्तान निषाद का दावा है कि सुहागरात के दिन उनकी पत्नी सितारा ने उन्हें चाकू दिखाकर धमकी दी और कहा कि “मैं तुम्हारी नहीं, किसी और की अमानत हूं।” उसने यह भी कहा कि अगर दूल्हे ने उसे छूने की कोशिश की तो अंजाम गंभीर हो सकता है। आरोप है कि वह लगातार तीन रातों तक इसी तरह दूल्हे को डरा-धमकाकर सोने से भी मना करती रही।

दूल्हे के अनुसार, सितारा अपने प्रेमी के साथ जाने की ज़िद पर अड़ी थी। अंततः जब मामला हद से आगे बढ़ गया, तो कप्तान ने इस बारे में अपनी मां को बताया। इसके बाद परिवार को सारी सच्चाई पता चली। बताया जा रहा है कि अगली रात ही सितारा घर की दीवार फांदकर वहां से चली गई।

फिलहाल मामला परिवार के बीच बातचीत और जांच का विषय है। यह घटना कई सवाल खड़े करती है और एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि विवाह जैसे पवित्र संबंध में पारदर्शिता और सहमति कितनी ज़रूरी है।

वीडियो

आगरा में विकास के नाम पर जनता से छल, जलभराव में खाट बिछाकर विरोध

आगरा के जगनेर रोड स्थित अजीजपुर में बाल योगी नाम से मशहूर बाल योगी ने जलभराव में खाट बिछाकर सांसद और विधायकों को खरी-खरी सुना दी। उन्होंने कहा माला पहनने आते हो साहब कभी यहां के विकास पर भी ध्यान दो, जलभराव वाले स्थान पर...

Gorakhpur: कलयुगी बहु ने बेरहमी से सास को पीटा

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी दिनेश चंद्रजायसवाल ने अपनी बहू निहारिका के खिलाफ केस दर्ज कराया है, दिनेश ने कहा 29 जून को बहू निहारिका अपने मायके कुशीनगर से आई और अपनी 78 वर्षीय बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीटाई की...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म