हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के डिप्टी कमिशनर (DC) और सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें जिला के दोनों बड़े अधिकारी एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे नजर आ रहे हैं।
इस दौरान SP गोकुलचंद कार्तिकेयन को नींद की झपकी आती है। तब बगल में बैठीं DC तोरुल एस. रवीश पेन से SP गोकुलचंद कार्तिकेयन को टटोलती हैं। तब जाकर गोकुलचंद की नींद टूटती हैं।
इससे पहले गोकुलचंद 15 सेकेंड से अधिक समय तक वीडियो में सोए नजर आ रहे हैं। SP जब नींद की झपकी ले रहे होते हैं, तब मंच पर किसी नेता का भाषण चल रहा होता है।