जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के तीन मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इन मुकाबला से पहले स्टेडियम को 4 बार बम से उड़ने की धमकी ने आयोजकों को परेशान कर दिया है। इसके बाद अब इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है।
दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को 7 दिन में चौथी बार बम से उड़ने की धमकी दी गई है। बुधवार को खेल परिषद की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर HMX बम ब्लास्ट सवाई मानसिंह स्टेडियम ऑपरेशन प्रभाकर दिविज नाम से मेल आई है। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से पंगा मत लीजिए हमारे पास भारत में पाकिस्तान के स्लीपर सेल हैं। ऑपरेशन सिंदूर के लिए आपके हॉस्पिटल भी उड़ा दिए जाएंगे।