कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज यानी रविवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। बक्सर के दलसागर खेल मैदान में वो जनसभा को संबोधित करेंगे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार खड़गे पटना में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन, किसी कारण इसमें ब
चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का दौरा जारी है। इससे पहले 7 अप्रैल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार आए थे। वो बेगूसराय में कन्हैया कुमार की पदयात्रा में शामिल हुए थे। बाद में पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भी शिरकत की थी।
वहीं 11 अप्रैल को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पटना पहुंचे थे। उन्होंने भी कन्हैया कुमार की पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा में शिरकत की थी।