#SamacharPlusOTT#rajeevkrishna#dgp
उत्तर प्रदेश को नया महानिदेशक यानी की डीजीपी मिल गया है.. 1991 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण यूपी के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं..31 अगस्त को ही प्रशांत कुमार डीजीपी पद पर से रिटायर हुए..आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले राजीव कृष्ण डीजी विजिलेंस के रूप में सेवाएं दे रहे थे..अपने तीन दशक से ज्यादा लंबे करियर में राजीव कृष्ण ने कई अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया है..उनकी छवि एक कर्मठ अधिकारी की रही है. … . #SamacharPlusOTT#rajeevkrishna#dgp#upnewdgp#prashantkumar#updgp#cmyogi#yogiadityanath#breakingnews#ipsrajeevkrishna