राजस्थान में होनहार बेटियों के लिए खरीदी गई 100 करोड़ की हजारों स्कूटी कबाड़ हो रही हैं। जबकि 13 हजार से ज्यादा बच्चियां इन स्कूटी को पाने के लिए पिछले 2-3 साल से बार-बार चक्कर काट रही हैं।
इन स्कूटियों में जंग लग चुकी है। टायर-बैटरी खराब होने के साथ-साथ एक साल का इंश्योरेंस भी खत्म हो चुका है। सरकार और वेंडर कंपनी के बीच अनबन के चलते इन्हें बांटा ही नहीं गया है। मीडिया ने मौके पर जाकर पड़ताल की। स्कूटियां कहीं खुले में पड़ी हैं तो कहीं कंपनी डीलर के बाड़े में खड़ी-खड़ी खराब हो रही हैं।