दानापुर के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बंद घरों को निशाना बनाने वाले एक चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह से जुड़े दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पटना सिटी के नुरुदीगंज निवासी सोनू और मेंहदीगंज लोहा पुल क्षेत्र के सुमित कुमार उर्फ छोटका के रूप में हुई है। दोनों कई मामलों में पहले भी संलिप्त रहे हैं और इन पर चोरी की कई वारदातों में शामिल होने का आरोप है।
सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई 20 मई को हुई चोरी की घटना के सिलसिले में की गई है। घटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के आईएएस कॉलोनी स्थित मुरलीधर वाटिका के फ्लैट संख्या 202 में घटी थी। फ्लैट के मालिक आशुतोष कुमार किसी काम से बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी।
जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर इन दोनों चोरों के शामिल होने की पुष्टि हुई। इसके बाद एक विशेष टीम बनाकर दोनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, इनके पास से चोरी के कुछ सामान भी बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की पूछताछ जारी है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।