प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन देशों के दौरे पर निकले था जहां उनका अंतिम पड़ाव क्रोएशिया था| जब वे क्रोएशिया के जाग्रेब पहुंचे तो मंत्रोच्चार के साथ प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौतों पर सहमति भी बनी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और और क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच और राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविच के बीच उपहारों का आदान-प्रदान भी हुआ|
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा क्रोएशियाए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को अनमोल उपहार में ये दिया-
1. क्रोएशियाई प्रधानमंत्री को उपहार
- भारतीय कला और हस्तशिल्प से जुड़ा स्मृति-चिन्ह (Souvenir)
हालांकि सटीक विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन ये उपहार आमतौर पर भारत की पारंपरिक कला, जैसे कि मीनाकारी, चंदन की नक्काशी, वाराणसी की सिल्क, या कश्मीरी कारीगरी से जुड़े होते हैं।
2. क्रोएशियाई राष्ट्रपति को उपहार
- उपहारों का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और कूटनीतिक सद्भावना को दर्शाना था।
- संभवतः यह उपहार भी भारतीय कारीगरी या ऐतिहासिक प्रतीक से प्रेरित था।
पीएम मोदी को क्रोएशियाई नेताओं से क्या उपहार मिला?
क्रोएशिया की यात्रा पर पीएम मोदी को निम्नलिखित उपहार मिले।
- क्रोएशियाई प्रधानमंत्री से:
- फिलिप वेज़्दिन द्वारा लिखित पहली संस्कृत व्याकरण (लैटिन में, वर्ष 1790) की पुनः-प्रकाशन प्रति
- पुस्तक “Croatia & India: Bilateral Navigator for Diplomats and Business” लेखक सिनिसा ग्रिगिक द्वारा ।
- राष्ट्रपति ज़ोरान मिलानोविच से:
- विशेष विवरण सार्वजनिक नहीं हुआ, लेकिन अटकलें हैं कि यह भी इतिहास, कला या राजनयिक सहयोगों पर आधारित कोई स्मृति‑चिन्ह रहा होगा।