पीलीभीत के माधोटांडा में खटीमा रोड पर एक बाघ पुलिया पर बैठा दिखा। राहगीर ने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बाघ की अठखेलियां देख राहगीर रोमांचित हो गए, लेकिन जंगल के रास्ते से जाने वालों में दहशत फैल गई।
#SamacharPlusOTT #pilibhit #tiger