पटना के बिहटा-सरमेरा सड़क पर सोमवार की शाम हुए सड़क हादसे में निभा ने अपने आखों के सामने पति अरविंद कुमार (35) और भाई प्रिंस कुमार (10) को खो दिया। तीनों एक बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करते हुए ट्रक में आग लगा दिया। हालात को संभालने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।