हिमाचल के मंडी जिले में मंगलवार शाम को ब्यास नदी से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ब्यास नदी से मिले व्यक्ति की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच आंकी गई है। पास से गुजर रहे राहगीर ने शव को नहर में देखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने शाम करीब 7 बजे पुलिस थाना सदर को इसकी सूचना दी।