राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर तीखा हमला बोला है। राजद ने उन्हें “बुड़बक” और “बैल से भी कम बुद्धि वाला” जैसे शब्दों से संबोधित करते हुए आलोचना की है।
वहीं BJP ने पलटवार करते हुए कहा है कि विजय सिन्हा की शैक्षणिक योग्यता इतनी उच्च है कि वह तेजस्वी यादव के पूरे वंश को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।
राजद द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा गया है, “जो पार्टी ऐसे मंदबुद्धि बकैतों के भरोसे हो, उस पार्टी में सचमुच ढंग के नेताओं का अकाल पड़ गया होगा! ये महाशय बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं, पर ये भी तेजस्वी के ही भरोसे हैं। तेजस्वी, इनको जानकारी देंगे, तभी ये शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। BJP-JDU में निर्बुद्धि नेता भरे पड़े हैं। बिहार के नेता हैं तो बस तेजस्वी।