घोटाले के आरोपी भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. अमेरिकी प्रशासान के तरफ से इस बात की जानकारी भारत सरकार को दी गई है. अमेरिका ने बताया है कि नेहल मोदी को 4 जुलाई को हिरासत में लिया गया है. तो वहीं 17 जुलाई को मामले की सुनवाई कोर्ट में होनी है, जिसमें वो जमानत की मांग कर सकता है.
#modi #niravmodi #giraftar #nehalmodi #samacharplusott