लखनऊ की स्वाति और कनक सिंह ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में पदकों की झड़ी लगा दी, स्वाति ने एकल में रजत, युगल में स्वर्ण और मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक जीता, कनक सिंह ने भी एकल और युगल में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। दोनों छात्राएँ डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ की विद्यार्थी हैं। मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने दोनों को बधाई देते हुए कहा यह दिव्यांगजन सशक्तिकरण मॉडल की सफलता है और अवसर मिलने पर कोई भी शारीरिक सीमा प्रतिभा को नहीं रोक सकता।
#SamacharPlusOTT #lucknow #ugandaparabadminton