लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला एक्सियम मिशन-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना हो गए हैं। उनके साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी इस मिशन का हिस्सा हैं। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए लखनऊ में उनके स्कूल सीएमएस अलीगंज में विशेष तैयारी की गई थी। स्कूल में बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण दिखाया गया, जिसे देखने के लिए छात्र, शिक्षक और शुभांशु के माता-पिता मौजूद थे।
जैसे ही शुभांशु का अंतरिक्ष यान लॉन्च हुआ, माहौल गर्व और खुशी से भर गया। माता-पिता ने ताली बजाकर बेटे को शुभकामनाएं दीं। मां आशा शुक्ला की आंखों में आंसू आ गए, लेकिन यह आंसू खुशी और गर्व के थे। उन्होंने हाथ जोड़कर बेटे की सलामती की दुआ की। शुभांशु के “जय हिंद, जय भारत” कहते ही वहां मौजूद सभी लोग भावविभोर हो गए।
मिशन के सफल लॉन्च के बाद स्कूल में जश्न का माहौल बन गया। बच्चों और शिक्षकों ने भांगड़ा कर अपनी खुशी जाहिर की। शुभांशु की मां ने कहा कि यह पल उनके लिए सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने बताया कि बेटे ने हमेशा कुछ बड़ा करने का सपना देखा था और आज वह सच हो गया। उन्होंने स्वीकार किया कि थोड़ी चिंता जरूर है, पर गर्व उससे कहीं अधिक है।
यह पल न सिर्फ शुभांशु के परिवार, बल्कि पूरे लखनऊ और देश के लिए गर्व का क्षण है। उनके इस मिशन ने युवाओं को भी प्रेरणा दी है कि मेहनत और समर्पण से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।