22 अप्रैल को पहलगान में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल बन गया|उस आतंकी हमले का जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पहलगान आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाक और POK में 9 आतंकी ठिकानों और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था| उसके बाद पाक ने बौखलाहट में भारत के निर्दोष लोगों को मारना शुरू कर दिया|हालांकि अब दोनों देशों ने सीजफायर पर सहमति बना ली थी|
अब इसको देखते हुए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने तुर्की के इनोनू विश्वविद्यालय के साथ हुआ MoU राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण निलंबित कर दिया| बता दे कि जेएनयू और तुर्की के बीच यह समझौता तीन साल के लिए हुआ था| इस पूरे मामले पर JNU ने ‘X’ पर लिखा कि राष्ट्रीय सुरक्षा विचारों के कारण, जेएनयू और इनोनू विश्वविद्यालय, तुर्की के बीच समझौता ज्ञापन को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है. #जेएनयू राष्ट्र|”