15 जून को झारखंड के जमशेदपुर स्थित चांडिल डैम में अलकबीर कॉलेज के एक छात्र, साहिल की डूबने से मौत हो गई। इस घटना ने उसके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गुरुवार को साहिल के परिजनों ने चांडिल थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए इस हादसे को सामान्य नहीं माना। उन्होंने इसे एक साज़िश के तहत की गई हत्या करार दिया है और साहिल के साथ गए उसके साथी छात्रों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
साहिल के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा बहुत अच्छा तैराक था और अक्सर तैराकी करता था। घटना के दिन वह 8 से 9 दोस्तों के साथ चांडिल डैम नहाने गया था। परिवार वालों का कहना है कि जब उसे तैरना आता था, तो फिर वह अचानक डूब कैसे गया — यह सवाल अब तक अनुत्तरित है और इसी पर उन्हें गहरा संदेह है।
इसके अलावा परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना की सूचना देने वाले छात्र ने घटना के बारे में जानकारी देने में काफी देर की। उसने कई बार बात को टालने की कोशिश की और फोन पर स्पष्ट जानकारी देने के बजाय गुमराह करता रहा। परिजनों को शक है कि कुछ न कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के दोस्तों से पूछताछ की जा रही है और परिवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजन चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और अगर यह हत्या है तो दोषियों को सजा मिले।