साल 2024 में एसआई भर्ती की जांच शुरू हुई थी। इसके बाद एसओजी ने राजस्थान पुलिस एकेडमी सहित कई जगहों से फर्जीवाड़े से पास कैंडिडेट को पकड़ा था।
पुलिस उप निरीक्षक (SI) भर्ती-2021 रद्द होगी या नहीं, इसे लेकर मंगलवार (आज) को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी। बैठक में भर्ती को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। हाईकोर्ट ने सरकार को भर्ती को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है।
दरअसल, चार दिन पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने भर्ती को लेकर निर्णय नहीं लेने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि यदि 26 मई तक निर्णय नहीं हुआ तो प्रक्रिया में शामिल लोगों को परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।