जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एशियाटिक शेरनी ‘तारा’ के दो शावकों में से एक की मौत हो गई है। अब पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दरअसल, 6 मई को शेरनी ‘तारा’ ने दो शावकों को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही एक शावक की हालत गंभीर बनी हुई थी। शेरनी तारा ने दोनों शावकों को जन्म के बाद दूध नहीं पिलाया था। इससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। शेरनी के इस असामान्य व्यवहार को देखते हुए पार्क प्रशासन ने दोनों शावकों को तुरंत रेस्क्यू सेंटर के नियोनेटल केयर यूनिट में शिफ्ट किया।