आयकर विभाग ने लखनऊ के बीबीडी ग्रुप से जुड़ी 20 प्लॉट की 100 करोड़ रूपए से ज्यादा बेनामी संपत्ति जब्त की है. और आपको बता दे की पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अखिलेश दास ने इस सम्पत्ति को बेनाम लोगो के नाम पे खरीदा था, जांच करने पे पता चला की जिन लोगो के नाम ये सम्पत्ति है उनकी माली हालत लाखो की ज़मीन ख़रीदने की नहीं और कई को तो ये भी नहीं पता की उनके नाम पे इतनी बड़ी सम्पत्ति है.
#SamacharPlusOTT #incometax #itraid #bbdgroup