इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष लगातार चौथे दिन भी जारी है। सोमवार शाम इजराइली वायुसेना ने सेंट्रल ईरान में एक बार फिर एयरस्ट्राइक की। इस बार हमला ईरान की राजधानी तेहरान में स्थित सरकारी न्यूज चैनल इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) की इमारत पर हुआ। उस समय एक एंकर लाइव शो होस्ट कर रही थी, जो बम धमाके में बाल-बाल बच गई। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एंकर को घबराकर स्टूडियो से भागते हुए देखा जा सकता है। विस्फोट के बाद स्टूडियो धुएं और मलबे से भर गया। एक व्यक्ति “अल्लाहु अकबर” कहते सुना गया।
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जारी किया, जिसमें बताया गया कि इजराइली एयरफोर्स ने मिसाइल ले जा रहे कई ट्रकों को निशाना बनाया, जो तेहरान की ओर बढ़ रहे थे।
इससे पहले रविवार रात इजराइल ने ईरानी विदेश मंत्रालय पर हमला किया था, जिसमें 100 से अधिक लोग घायल हुए। 14 जून को इजराइली सेना ने ईरान के रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया था। चार दिनों में कुल 224 लोगों की मौत हुई है और 1,277 से अधिक घायल हुए हैं। वहीं, अमेरिका स्थित मानवाधिकार संगठन का दावा है कि मरने वालों की संख्या 406 तक पहुंच चुकी है।
यह संघर्ष तेजी से बढ़ता जा रहा है और दोनों देशों के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस पर गहरी चिंता जता रहा है।