मेरठ में कांवड़ यात्रा को लेकर आज बड़ी इंटरस्टेट बैठक आयोजित की गई। ये बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई इस बैठक में यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण और प्रमुख सचिव गृह मौजूद रहे। बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य कांवड़ यात्रा को पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सुव्यवस्थित और सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और संवेदनशील रूटों को लेकर विशेष रणनीति बनाना था। बैठक में अधिकारियों ने बेहतर समन्वय के जरिए श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने की बात कही।
#SamacharPlusOTT #meerut #upnews