शराब का अवैध कारोबार करने वाले लोग हर दिन नए-नए तरकीब अपनाकर शराब की खेप को बिहार पहुंचाने में जुटे रहते हैं। ऐसे ही एक नए तरकीब का खुलासा तब हुआ जब गिट्टी लोड हाइवा सड़क पर पलट गया। तस्कर गिट्टी के नीचे शराब रखे हुए थे ।
घटना की जानकारी देते हुए ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने बताया कि बीती रात थाने के सामने वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। सूचना मिली थी कि एक डोमचांच की ओर से एक हाईवा में गिट्टी के नीचे अंग्रेजी शराब को छिपा कर सतगावां की ओर ले जाया जा रहा है। फिर बिहार ले जाने की तैयारी थी।
जिसकी फिलहाल गिनती की जा रही है। उसका अनुमानित कीमत आंका जा रहा है। उन्होंने बताया कि हाईवा के नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। इधर पुलिस द्वारा क्रेन मंगवा कर दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को घाटी से बाहर निकाली गई। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।