धनबाद-गया रेलखंड के हीरोडीह व लाराबाद स्टेशन के बीच हुए दो अलग-अलग रेल हादसों में एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक का शव लाराबाद स्टेशन के समीप से बरामद हुआ है।
बताया जा रहा है कि उक्त युवक के किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। मृतक की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। इधर घटना की सूचना पाकर तिलैया थाना पुलिस देर रात करीब 1 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।