गर्मी के मौसम में अगर सबसे ज्यादा कुछ चाहिए होता है, तो वह होता है ठंडा पानी, लेकिन बर्फ या फ्रिज का ठंडा पानी सेहत के लिए हानिकारक माना जाता है। ऐसे में मिट्टी के घड़े का पानी पीकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। चैनपुर क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है और इस दौरान लोगों के बीच मिट्टी से बने घड़े का डिमांड काफी बढ़ गई है। गुरुवार को चैनपुर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में घड़े का खूब डिमांड रही।
भीषण गर्मी के बीच लोगों को अब देशी फ्रीज याद आ रहा है। जिस तरह से लगातार तापमान बढ़ता जा रहा है, तो लोगों का रुख देशी फ्रिज की ओर हो रहा है।