महोबा जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में ननौरा गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें इको कार और बाइक की भीषण टक्कर के चलते पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को तुरन्त एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह इको कार का टायर फटना बताया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, बगरौन गांव के निवासी कुश कुमार अपनी पत्नी कंचन के साथ इको कार में सवार होकर ननौरा गांव अपनी बहू को विदा कराने जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार तीव्र मोड़ पर पहुंची, अचानक टायर फट गया, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। इस भीषण टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में बाइक सवार दो युवक और अन्य तीन शामिल हैं, जबकि तीन घायलों को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया और तीन घायलों का इलाज जारी है। मामले पर जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि इको कार का टायर फटने के कारण यह दुर्घटना हुई। मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।