शनिवार रात लगभग दो बजे अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी लोहरदगा-गुमला मुख्य मार्ग पर सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेन्हा कब्रिस्तान के पास बरगद पेड़ से टकरा गई। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन बराती घायल हो गए। वाहन संख्या जेएच 01डीडी 6651 सदर थाना क्षेत्र के निंगनी गांव से गुमला जिले के लरंगो गांव बरात लेकर गया था, वहां से लौटते समय हुई ये घटना| मृतक बच्ची गुमला जिले के पालकोट दहू टोली गांव की थी, जो रिश्ते में दुल्हा की फूफेरी बहन लगती थी।
Maharashtra: बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी का मोबाइल नंबर एक्टिव करने की कोशिश का मामला सामने आया है। बेटी अर्शिया सिद्दीकी की शिकायत पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की।मुंबई पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दिल्ली के बुराड़ी से विवेक...