हरियाणा के हिसार से पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI भारत के रॉ एजेंट्स का पता लगाना चाहती थी। इसका खुलासा ज्योति मल्होत्रा और PAK खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के बीच हुई चैटिंग से हुआ है।
इस चैटिंग के मुताबिक, अली हसन ने ज्योति से कोड वर्ड के जरिए पूछा था कि जब वो अटारी बॉर्डर गई थी, तो वहां उसे कोई अंडर कवर पर्सन मिला था क्या, जिसे प्रोटोकॉल मिला हो कि ज्योति को कैसे कहीं भी एंट्री दिलानी है।