देहरादून के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक डिग्री कॉलेज में बृहस्पतिवार को छात्रा का प्रैक्टिकल था। इस दौरान डा. अब्दुल अलीम अंसारी निवासी कुडकावाला थाना डोईवाला देहरादून परीक्षा देने आया था। कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि प्रोफेसर ने उनके साथ छेड़खानी की। एक छात्रा की हथेली पर मोबाइल नंबर लिखकर बात करने के लिए भी कहा।
छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय शाह ने बताया कि इस मामले में कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी है।