राज्य न्यूज़

पुणे: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आयोजन में शामिल हुए RSS के मोहन भागवत

by | Jun 28, 2025 | न्यूज़

पुणे के इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र (आईवीएसके) में शुक्रवार को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने दिवंगत आयुर्वेदाचार्य वैद्य पी.वाई. खडीवाले की जीवनी का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने संघ के मूल विचार और दृष्टिकोण पर विस्तार से बात की।

मोहन भागवत ने कहा कि अगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक शब्द में परिभाषित किया जाए, तो वह शब्द होगा “अपनापन”। उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ का मुख्य उद्देश्य पूरे हिंदू समाज को एकजुट करना और उसे अपनापन तथा स्नेह के सूत्र में बांधना है। यह केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि हिंदू समाज ने यह जिम्मेदारी भी ली है कि वह इस अपनापन के भाव को संपूर्ण विश्व में फैलाए।

संघ प्रमुख ने कहा कि संघ की सोच में जाति, वर्ग या क्षेत्र का भेदभाव नहीं है, बल्कि यह सबको जोड़ने वाली भावना है। यही अपनापन लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है और समाज में सामंजस्य व सहयोग को बढ़ावा देता है।

कार्यक्रम में वैद्य पी.वाई. खडीवाले को श्रद्धांजलि देते हुए भागवत ने कहा कि वे न केवल एक श्रेष्ठ आयुर्वेदाचार्य थे, बल्कि उन्होंने समाज के लिए सेवा और निष्ठा का जीवन जिया। उनके विचार, कार्यशैली और समर्पण भाव आज भी प्रेरणा देने वाले हैं। इस विमोचन कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने खडीवाले की जीवनी को एक प्रेरणादायक दस्तावेज के रूप में सराहा।

वीडियो

मुजफ्फरनगर में कावड़ पर थूकने का आरोप, कांवड़ियों का हंगामा

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में कावड़ यात्रा को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है, दिल्ली निवासी महिला मुस्कान और उसके भाई अंशुल शर्मा की कावड़ पर युवक द्वारा थूकने का आरोप लगा है, यह घटना नगर पंचायत कार्यालय के पास की बताई जा रही...

Agra: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस हादसा, 10 यात्री घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे डौकी क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार बस पीछे से डंपर में जा घुसी, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की चालक केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म