अप्रैल महीने की कालाष्टमी व्रत तिथि इस बार 20 अप्रैल, रविवार को आ रही है, जो कि विशेष रूप से शुभ मानी जा रही है। इस दिन भक्तजन काल भैरव की पूजा करते हैं, जो भगवान शिव का रौद्र और रक्षक स्वरूप हैं। मान्यता है कि काल भैरव की उपासना से अकाल मृत्यु, भय, रोग और शत्रुओं का नाश होता है।
20 अप्रैल को रात 11:58 से 12:42 तक रहेगा। इस दौरान काल भैरव के बीज मंत्र, तांत्रिक मंत्र या भैरवाष्टक का पाठ करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। जो भी व्यक्ति श्रद्धा और नियमपूर्वक व्रत करता है, उसे जीवन में निर्भयता, सुरक्षा और सफलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।