मंडी जिले के पंडोह में एक युवक ने पहले अपने दोस्त को पत्नी सहित अपने क्वार्टर में मेहमानबाजी के लिए बुलाया और फिर आधी रात को उसके सीने में चाकू घोंप दिया। घटना रविवार देर रात करीब 3 बजे की है। चाकू घोपने वाला आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज सुंदरनगर का 26 वर्षीय जतिन अपनी पत्नी कोमल को लेकर मनाली घूमने के लिए निकला। रास्ते में जतिन ने सुंदरनगर के ही अपने दोस्त किशोर को फोन किया और मनाली साथ चलने की बात कही, लेकिन किशोर ने मनाली जाने से मना कर दिया और अपने दोस्त जतिन को थोड़ी देर के लिए पंडोह के तीन पीपल स्थित उसके कमरे में चलने की बात कही।