फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में पुलिस मासूम बच्ची के दुष्कर्म आरोपी सुहेल को पकड़ने पहुंची आरोपी पुलिस को देखते ही गोली चलाने लगा, जिससे दरोगा राजकुमार के हाथ में गोली लग गई, जिसके बाद पुलस ने जवाबी फायरिंग की फायरिंग में आरोपी सुहेल के पैर में गोली लगी, उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, आरोपी पर एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर फरार होने का आरोप था।
#SamacharPlusOTT #firozabad #encounter