20 जून से लीड्स से इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का आगाज हो चुका है| इंग्लैड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मेजबानों को लगा कि उनका ये फैसला सही साबित होगा लेकिन मेहमान टीम भारत ने मजबूत शुरुआत करते हुए 113 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 471 बनाए और मेजबानों को गलत साबित कर दिया| जायसवाल, गिल और पंत भारत की तरफ से शतकवीर रहे|इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स और जोशुआ चार्ल्स टोंग्यू ने सवार्धिक 4-4 विकटें ली|

इसके जवाब में दूसरे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन जड़ दिए| ऑलिवर पोप शानदार 100 रन पर नाबाद खेल रहे हैं| भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने अपने दम पर तीनों इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया| बुमराह के अलावा कोई और गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखा| इसी के साथ इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त वापसी इस टेस्ट में कर ली है|