इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट की शुरुआत कल से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हो गई है | इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया|भारत ने पहले दिन की समाप्ति के बाद स्कोरबोर्ड पर 310\5 का विशालकाय स्कोर लगा दिए हैं|
भारत की ओर से जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 107 गेंदों में 87 की पारी खेली| हालांकि जायसवाल के साथ ओपन करने आए राहुल मात्र 2 रनों का योगदान ही टीम के लिए कर पाए| फिर नं 3 पर आए करुण नायर 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए|उसके बाद आते हैं कप्तान गिल जिन्होंने मोर्चा संभालते हुए शानदार शतक जड़ा और अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं|ये उनकी इस सीरीज का दूसरा शतक है| उन्होंने 114 रन की पारी पहली दिन खेली और खेल के दूसरे दिन भी बल्लेबाजी करने आएंगे| साथ ही दिन के अंत तक जडेजा ने भी अपने कप्तान का साथ निभाते हुए नाबाद 41 रनों की पारी खेलते हुए क्रीज पर जमे हुए हैं|