पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। बुधवार की रात जपला-छतरपुर मेन रोड पर चौआचटान गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार परिवार को रौंद दिया। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई।
जबकि तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही आई ट्वेंटी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार सवार सभी लोग घटनास्थल से कुछ दूरी पर कार छोड़कर फरार हो गए।